सिलीगुड़ी, 01 अक्टूबर (नि .सं.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन और सदस्यों को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विकास जादव, सुरज जादव और राजू जादव है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गुड्डू नामक एक आरोपी को सात दिन पहले गिरफ्तार किया था।
आरोपी से पूछताछ के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह के कुछ और सदस्यों के नाम सामने आये। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करेगा। ताकि गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर सके।