सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत गेटबाजार संलग्न सिंहपाड़ा के निवासी सुरजीत सिंह का सबसे छोटा बेटा पंकज सिंह पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने उसके इलाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
बताया गया है कि सुरजीत सिंह का 9 लोगों का परिवार है। वह लाटरी की दुकान चलाकर किसी तरह से अपना परिवार चलाते हैं। वहीं, उनका सबसे छोटा बेटा पंकज लंबे समय से पेट की जटिल बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में उक्त परिवार को अपने बेटे की जटिल बीमारी का खर्च वहन करने में परेशानी हो रही है।
उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज सहित कई निजी अस्पतालों में इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। लेकिन अभी पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो रहा है। फिलहाल पंकज अभी भी बिस्तर पर है। इस हालत में डॉक्टरों ने उसे उचित इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी।
कोरोना की स्थिति में परिवार चलना जहां मुश्किल हो गया है वहां बेटे को इलाज के लिये उसे बाहर कैसे ले जाये। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता सुरजीत सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने पंकज के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।