राजगंज, 31 जुलाई (नि.सं.)। देखभाल करने वाला कोई नहीं, एक 63 वर्षीय व्यक्ति बीमार हालत में मंदिर के फर्श पर अपना दिन बिता रहे है। जिनका नाम सुभाष चक्रवर्ती है। व्यक्ति राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के मनुआगंज इलाके में हरिहर आश्रम मंदिर में हैं।
बताया जा रहा है कि सुभाष हरिहर आश्रम से सटे इलाके में दुकानें चलाते थे। कुछ माह पहले वह दुकान में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसेक बाद उन्हें पहले राजगंज ग्रामीण अस्पताल और फिर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
वहां उन्हें तंत्रिका संबंधी समस्याओं का पता चला। चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता या दूसरे राज्यों में इलाज कराने की सलाह दी। चिकित्सकों की सलाह सुनकर वह मंदिर आ गए। उपचार के लिए बहुत अधिक रपये की आवश्यकता है, लेकिन उनमें वह क्षमता नहीं है।
सुभाष की पत्नी और एक बेटी हैं, हालांकि पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं। वे जलपाईगुड़ी में किराये के मकान में रहते हैं। अब सुभाष को यह समझ नहीं आ रहा कि अपना इलाज कैसे कराये। जिस वजह से वे अपना दिन मंदिर के फर्श पर बिताने को मजबूर हैं।