बीरपारा,14 जनवरी (नि.सं)। बीरपारा के दलमोर टी गार्डन के नाले से एक डेढ़ साल के तेंदुए के बच्चे को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के बच्चे के आंख में चोट के निशान है। हालांकि, तेंदुए के घायल होने के कारण वन विभाग के पास नहीं है।घायल तेंदुए के बच्चे को बुधवार देर रात नाले से बरामद कर जलदापारा नेशनल पार्क में सहायक वन्यजीव संरक्षक कार्यालय में लाया गया है।
जहां घायल तेंदुए का इलाज किया जा रहा है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के ठीक होने के बाद डुआर्स के दक्षिण खैरबारी टाइगर रेस्क्यू सेंटर भेजने का फैसला लिया गया है।