फांसीदेवा,8 मई (नि.सं.)। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल व विधाननगर स्नेहाश्रम दृष्टिहीन विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रहीन महिलाओं के लिए टी-20 यूमेंस नेशनल ट्रायांगुलार चैंपियनशिप का फाइनल मैच फांसीदेवा के विधाननगर मुरलीगंज हाई स्कूल खेला गया।
बताया गया है कि आज झारखंड और बंगाल की महिला टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। खिलाड़ियों ने दृष्टिबाधित को नजरअंदाज करते हुए खेल में गजब का उत्साह दिखाया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मी तथा समाजसेवी बापन दास मौजूद थे।
साथ ही विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर पद्मश्री करीमुल हक, मुरलीगंज हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शम्सुल आलम, स्नेहाश्रम दृष्टिहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
