सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी सराहनीय रूप से पालन किया गया।उल्लेखनीय है कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रक्तदान शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा। यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षक उपचार में उपयोग किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्वयं सेवकों का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव भी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं तथा जरूरतमंदों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि मंदिर परिसर में हर वर्ष रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
