सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। आज अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न तरीकों से यह दिन मनाया जा रहा है। इसी तरह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सिलीगुड़ी संलग्न बारीभाषा इलाके में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। इस दिन शिविर का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इसके बाद आम लोगों के बीच नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न नशा मुक्ति केंद्रों पर जाकर जागरूकता संदेश दिये गये। इस दिन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी फारूक मोहम्मद चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बबीता प्रसाद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
26
Jun
Jun
