सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। बोर्ड बैठक में एक बार फिर पार्षद रंजन शील शर्मा की मेयर, चेयरमैन और मेयर परिषद से बहस हो गयी। बताया जा रहा है कि आज सिलीगुड़ी नगर निगम की 34वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक के प्रस्ताव चरण के दौरान 36 नंबर वार्ड के पार्षद रंजन शील शर्मा ने अपने वार्ड का मुद्दा उठाया।
उस समय उनकी मेयर, चेयरमैन और मेयर परिषद से बहस हो गयी।रंजनशील शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान वार्ड में कूड़ा-कचरा ठीक से साफ नहीं किया गया। कोई मजदूर नहीं भेजा गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जोरापानी नदी की स्थिति भी भयावह है। इस लिए इलाके की नालियांं जाम हो गई है।