सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक नाबालिगा का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर नाबालिगा अपनी दोस्तों के साथ तीनबत्ती मोड़ पर बिरयानी खाने जा रही बोलकर घर से निकली थी।काफी देर बाद भी जब नाबालिगा घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की।बाद में नाबालिगा के दोस्त ने परिवार को फोन कर बताया कि नाबालिगा की हालत गंभीर है।बाद में नाबालिगा को मृत अवस्था में घर लाया। इसके बाद नाबालिग को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नाबालिगा के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।परिजनों का आरोप है कि नाबालिगा के दोस्त ने उत्तरकन्या संलग्न जंगल से शव बरामद किया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नाबालिगा वहां कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई।एनजेपी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।