सिलीगुड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। पूर्व पर्यटन मंत्री व सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई। इसके बाद पूर्व मंत्री को माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने 10 जनवरी को बूस्टर डोज भी लिया था।
इसके बाद भी वह फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने बीती रात को अपने फेसबुक पेज के जरिए अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी दी। वह पिछले कुछ दिनों से विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।
गौतम देव पिछले साल कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई दिनों तक नर्सिंग होम में भर्ती थे। वे 33 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्र्रेस के प्रत्याशी बने हैं। फिलहाल पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।