अलीपुरद्वार,20 मार्च (नि.सं.)। बक्सा बाघ परियोजना में बाघों के लिए खाद्य भंडार सुनिश्चित करने के लिए बीरभूम के बल्लभपुर अभयारण्य से 104 चीतल हिरण छोड़े गए हैं।
आज हिरणों को बक्सा जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार लंबे सफर के बाद स्वस्थ्य अवस्था में हिरणों को छोड़ा गया। आज हिरणों को चार कंटेनरों में बक्सा बाघ लाया गया। इसके बाद हिरणों को गहरे जंगल में छोड़ दिया गया।