सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। विधाननगर के निवासी निर्मल घोष और सोमा घोष ने अपनी शादी की सालगिरह पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए “निःशुल्क सब्जी बाजार” लगाये है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्मल घोष और सोमा घोष की गुरुवार को 13 वीं शादी की सालगिरह थी। इसी को देखते हुए आज विधाननगर वेलफेयर के प्रमुख बापन दास के सहयोगिता से सुबह चेंगा नदी के किनारे “निःशुल्क सब्जी बाजार” लगाये।
जिसके माध्यम से ग्रामीणों को चावल, दाल, आटा और तेल सहित लगभग चौदह प्रकार के खाद्य सामग्रियां और सब्जियां दी गयी। निर्मल घोष ने कहा कि बापन दास ने भी अपनी शादी की सालगिरह पर कुछ ऐसा ही किया था। इस लिये हमने भी उनके कार्य से प्रेरित होकर यह पहल की है। सभी ने उनकी पहल की सराहना की है।इस दौरान विधाननगर महिला वेलफेयर की सदस्य मौसुमी पाल, इशिता दास और साधना घोष उपस्थित थी।
इस बीच बापन दास ने कहा की हर हफ्ते विभिन्न स्थानों पर इस तरह के बाजार लगाया जायेगा। इस बाजार के माध्यम से असहाय लोग अपनी कई आवश्यक चीजों और जरूरी खाद्य सामग्रियां को ले सकते है