सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दंपति के नाम रामजी प्रसाद भगत और अरूणा राई है।
दंपति मूल रूप से सिक्किम के निवासी है, लेकिन पिछले कुछ समय से भक्ति नगर थाना अंतर्गत पाइप लाइन इलाके के एक किराया के मकान में रह रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि पाइप लाइन इलाके में रहने वाला एक दंपत्ति मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहा है। इसी के बाद बीती रात उक्त दंपति के घर में छापेमारी की गई,जहां से पुलिस को 263 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। इसके बाद दंपति को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, दूसरी तरह एक अन्य मामले में प्रतिबंधित नशीले टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम विष्णु राय और प्रदीप मालो है। आरोपी के पास से 29 पीस प्रतिबंधित नशीला टैबलेट बरामद किया गया है। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।