खोरीबाड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। खोरीबाड़ी पुलिस ने सीमा क्षेत्र से ब्राउन शुगर और लाखों रुपये के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मियां दास (39),विकास दास (37), राज उरांव (30) और मनीरुल शेख (19) हैं ।
बताया गया है कि शुक्रवार को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के गौरसिंह जोत में एक वाहन को रोका। इसके बाद वाहन में तलाशी के दौरान 45 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किये गये। इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।