राजगंज,30 जनवरी (नि.सं.)। बीएसएफ की ओर से राजगंज के संन्यासीकाटा में मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। आज बीएसएफ की 180वीं बटालियन की ओर से उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में जनरल मेडिसिन, ईएनटी, कार्डियोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न रोगों के डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। शिविर में सीमावर्ती इलाके से कई लोग इलाज के लिये पहुंचे। साथ ही सीमावर्ती निवासियों का स्वास्थ्य जांच और आवश्यक चिकित्सा उपचार के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता भी की गई।
बीएसएफ के कमांडेंट विजय पाल सिंह ने बताया कि आज मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कोलकाता से छह स्पेशलिस्ट डॉक्टर पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों को इलाज के अलावा कोविड-19 के खतरों और इसकी रोकथाम और महामारी से भी अवगत कराया जा रहा है। इस तरह के शिविर का आयोजन कर बहुत खुशी हो रही है।