सिलीगुड़ी,7 मार्च (नि.सं.)। प्रधान नगर पुलिस ने बुलेट बाइक का इस्तेमाल कर चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नवनीत कुमार गुप्ता (29)है।
मिली जानकारी के अनुसार बाघाजतिन कॉलोनी 2 नंबर वार्ड के निवासी मिंटू प्रमाणिक ने 26 फरवरी को प्रधान नगर थाने में चोरी की एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर से करीब 112-114 ग्राम सोना चोरी हुआ है। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि चोरी में बुलेट बाइक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रेस कर उसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस को पता चला कि यह बाइक शिवराम सरणी, 33 नंबर वार्ड (एनजेपी) इलाके में किराए पर रहने वाले व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। इसके बाद पुलिस ने वहां अभियान चलाया, लेकिन चोर पहले ही ठिकाना बदल चुका था।
इसके बाद गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने 27 फरवरी हैदरपाड़ा इलाके में अभियान चलाया और नवनीत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने चोरी का सोना बीरपाड़ा इलाके में स्थित रानी ज्वेलर्स में बेचा है। नवनीत की निशानदेही पर पुलिस ने बीरपाड़ा स्थित रानी ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार साह के पास से 100 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी बरामद किया। 28 फरवरी को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे चार दिन के रिमांड करने का निर्देंश दिया।
पूछताछ में नवनीत ने 19 दिसंबर 2024 को गुरूंग बस्ती में भी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक जंक्शन रेलवे पार्किंग से बरामद की है। नवनीत और विजय कुमार साह को आज अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।