जलपाईगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। बुनियादी सुविधाओं और ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना के मरीज मौत हो रही है। आज जलपाईगुड़ी जिलाशासक कार्यालय में श्रमिक नेता जियाउल आलम ने ऐसे आरोप लगाये है। जलपाईगुड़ी जिले की कोरोना स्थिति को लेकर विभिन्न श्रमिक नेताओं ने जिला शासक के साथ बातचीत की। जिलाशासक के साथ से मिलने के बाद उन्होंने कोरोना उपचार के सुधार के लिए विभिन्न मांगें उठाईं।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रमिक नेता जियाउल आलम ने कहा कि उन्होंने प्रशासन की ओर से पता चला है कि कोरोनो वैक्सीन का जितना जरूरत है उससे भी कम वैक्सीन है। इस लिये आम लोगों को सही रूप से टीकाकरण करना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द टीकाकरण में वृद्धि कर सभी स्तरों के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग की।