राजगंज,18 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के बलाइगंज इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सिलीगुड़ी से सरकारी यात्री बस अलीपुरद्वार की ओर जा रही थी। राजगंज के बलाइगंज संलग्न इलाके में यात्रियों को उतारने के लिए बस सड़क किनारे खड़ी हुई थी। उसी समय पीछे से आ रही एक बाइक खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
