सिलीगुड़ी में अनोखा विवाह- परंपरा और आस्था के साथ बट और पाकुड़ के पेड़ का विवाह संपन्न 

सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के मध्य शांतिनगर निवासी सौमित्र सान्याल ने शनिवार को बट (बरगद) और पाकुड़ (पीपल) के पेड़ का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया। विधि-विधान से टोपी पहनाकर, गाए-हल्दी कराकर बट और पाकुड़ का विवाह कराया गया। इस अनोखे विवाह को लेकर पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।विवाह आयोजन को लेकर क्षेत्र की महिलाएं खास तौर पर व्यस्त रहीं। बाजे-गाजे के साथ हल्दी दान, सिंदूर दान समेत विवाह की सभी रस्में निभाई गई। इस विवाह के पुरोहित संजीत चक्रवर्ती थे। उन्होंने बताया कि एक सामान्य विवाह में जो-जो धार्मिक रीति-रिवाज होते है, वही सभी नियम इस बट-पाकुड़ के विवाह में भी पूरे विधि-विधान के साथ किए गए। इस अनूठे विवाह के साक्षी बनकर उन्हें बेहद अच्छा लगा। विवाह के बाद जिस तरह एक पिता अपनी बेटी की विदाई करता है, वैसा ही दृश्य यहां भी देखने को मिला है।


इस अवसर पर सौमित्र सान्याल ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष पहले शीतला मंदिर परिसर में बट और पाकुड़ के पौधे लगाए थे। पेड़ बड़े होने के बाद पुरोहित की सलाह पर इनके विवाह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एक विवाह में जो भी परंपराएं निभाई जाती है, वे सभी इस आयोजन में की गई। साथ ही, अतिथियों के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *