राजगंज, 20 नवंबर(नि.सं)। साहूडांगी से आमबाड़ी जाने वाली सड़क पर साहूडांगी कैनाल ब्रिज का कंस्ट्रक्शन का काम काफी समय से रुका हुआ है। जिससे लोग परेशान है।
आरोप है कि पुराने ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज बनाने का काम दो साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन करीब 6-7 महीने से काम रुका हुआ है। इस वजह से स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और रोजाना आने-जाने वालों को हर दिन बहुत परेशानी हो रही है।स्थानीय युवक राजेश रॉय ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में इस ब्रिज पर यातायात रोककर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया था। कुछ दिन काम चलने के बाद अचानक काम बंद कर दिया गया। अब ब्रिज के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिससे आये दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे है। यह सड़क आम लोगों के लिए बहुत ज़रूरी है। क्योकि आस-पास कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल है। इस वजह से स्टूडेंट्स से लेकर आम लोगों तक सभी को घूम कर आना-जाना पड़ता है।
एक टोटो ड्राइवर ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ब्रिज का काम रुकने की वजह से हमें हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने की वजह से यात्रियों को लेकर जाने में एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि ब्रिज का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
दूसरी तरफ, बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा, ब्रिज का काम रुकने की वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कई बार मौके पर गया हूं लेकिन मुझे कॉन्ट्रैक्टर या कोई इंचार्ज नहीं मिला है। मामले की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दी जाएगी ताकि काम जल्द से जल्द फिर से शुरू हो सके।
