सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी के डी ब्लॉक के निवासी रतन पाल की पत्नी शिवानी पाल पैंक्रियास कैंसर से जूझ रही है। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।
बताया गया है के दिसंबर 2022 में शिवानी पाल अचानक बीमार होने के कारण उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी थी। इसके बाद रतन पाल अपनी पत्नी को इलाज के लिये दूसरे राज्य ले गए। जहां, इलाज के दौरान शिवानी पाल के पैंक्रियास में कैंसर का पता चला। लंबे इलाज के बाद आर्थिक तंगी के कारण परिवार वाले वापस सिलीगुड़ी लौट आए।
कुछ समय तक स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिये सिलीगुड़ी में इलाज चल रहा था, लेकिन रूपये के अभाव में शिवानी पाल का इलाज फिलहाल बंद है। रतन पाल एक छोटी सी दुकान में मोमो और चाउमिन बेचकर परिवार चलाते हैं। उनके परिवार में चार सदस्य है। लेकिन, पत्नी की बीमारी के कारण फिलहाल वह दुकान भी बंद है।
आर्थिक तंगी के चलते वे अपनी पत्नी का आगे का इलाज नहीं करा पा रहे। इसलिए रतन पाल ने पत्नी को नया जीवन देने के लिये अब लोगों से मदद की अपील की है।जो भी व्यक्ति मदद करना चाहता है वह 9832490752 पर संपर्क कर सकते है।