सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर(नि.सं)। ईस्टर्न बाईपास स्थित लोकनाथ बाजार इलाके में एक मालवाहक पिकअप वैन नियंत्रण खोकर पलट गई। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, सामने से आ रहे एक टोटो को बचाने के प्रयास में पिकअप वैन से चालक का नियंत्रण छूट गया और वह पलट गया। सूचना मिलते ही आशिघर फाड़ी के पुलिसकर्मी और आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड की टीम मौके पर पहुंची। बाद में क्रेन की मदद से वैन को सड़क से हटाया गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि ईस्टर्न बाईपास पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए पुलिस सक्रिय रहती है, लेकिन फिर वही स्थिति लौट आता है। उनका कहना है कि सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने के कारण बार-बार हादसे हो रहे है।
