फांसीदेवा, 24 दिसंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने लॉरी और डाक पार्सल कंटेनरों में छिपाकर की जा रही गो-तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक मवेशी से भरी लॉरी और दो डाक पार्सल कंटेनर जब्त कर कुल 103 मवेशियों को बरामद किया है। हालांकि, वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, विधाननगर मदाती टोल प्लाजा के सामने पुलिस ने एक संदिग्ध लॉरी और दो डाक पार्सल कंटेनरों को रोका। पुलिस को देखते ही तीनों वाहनों के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने जब वाहनों की तलाशी ली तो उनके अंदर से मवेशी बरामद हुआ। लॉरी से 22 मवेशी, जबकि दोनों डाक पार्सल कंटेनरों से क्रमशः 38 और 43 मवेशी बरामद किए गए। तीनों वाहनों से कुल 103 मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया। जब्त लॉरी और कंटेनरों को थाना ले जाया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तस्कर बिहार से मवेशियों को असम के रास्ते बांग्लादेश तस्करी करने की फिराक में थे। इस मामले में तस्करी नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
