CBIEA और CBIOU के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन

सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (नि.सं.)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज एसोसिएशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स यूनियन की सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी शाखाओं का संयुक्त सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार उनका मुख्य सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया, लेकिन कोविड की वजह से सभी जिलों ने इस सम्मेलन में वर्चुली हिस्सा लिया।

इस सम्मेलन के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती और बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया। इसके साथ ही ग्राहक सेवा के मुद्दे पर भी कई मांगें उठाई गईं।


सम्मेलन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसएफ रोड शाखा के प्रबंधक शांतनु चक्रवर्ती, जलपाईगुड़ी कदमतला शाखा के प्रबंधक सौम्यदीप दुबे, बिधाननगर शाखा के प्रबंधक भास्वती नंदी, सुब्रत राय और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *