जलपाईगुड़ी, 2 जूलाई (नि.सं.)। कोरोना स्थिति में चाय बागान श्रमिकों को ऑक्सीजन परिसेवा प्रदान करने के लिए जलपाईगुड़ी जिला लघु चाय किसान समिति आगे आई है। बताया गया है कि यह पहल एक निजी संस्था के सहयोग से की गई है।
जलपाईगुड़ी जिले के मंगलबाड़ी हेल्थ सेंटर, मालबाजार के एसडीओ, मयनागुड़ी बीडीओ और सदर ब्लाॅक के लिए 4 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। यह परिसेवा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिये 9734538888 और 9932355317 पर संपर्क कर सकते हैं।