सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर (नि.सं.)। विवेकानंद भवन के चा निर्देशालय कार्यालय में श्रम तथा कानून मंत्री मलय घटक की उपस्थिति में आज चाय सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में चाय बागान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन मंत्री गौतम देव, राज्यसभा सांसद शांता क्षेत्री सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा की बैठक में चाय बागान के श्रमिकों को विशेष रूप से ट्रेनिंग देने का फैसला लिया गया।
ह ट्रेनिंग मालबाजार और बिन्नागुड़ी में आयोजिय होगी। जबकि ‘चा सुंदरी’ परियोजना के तहत चाय श्रमिकों को स्थायी आवास दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न बागानों में शिविर लगाकर चाय श्रमिकों तक पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी।