सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी थाना अंतर्गत डाबग्राम ठाकुरनगर इलाके में चलती ट्रक में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि सीमेंट से लदे एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई।
दूसरी ओर, खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस और दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद दमकलकर्मिसयों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक के बैटरी में शॉर्ट सर्किट होेने के कारण यह आग लगी है।