सिलीगुड़ी,4 अक्टूबर (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण डाबग्राम-1 नंबर ग्राम पंचायत के चमकडांगी के 40 परिवार तीस्ता के कहर से प्रभावित हो गए है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य मनीषा रॉय समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया।
पिछले कुछ दिनों से पहाड़ और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से तीस्ता समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जगह-जगह कटाव शुरू हो गया है।
वहीं, तीस्ता संलग्न डाबग्राम 1 नंबर ग्राम पंचायत के चमकडांगी गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क कई दिन आगे तीस्ता में समा गया है। वहीं, चमकाडांगी गांव से सटे इलाके में जगह-जगह कटाव शुरू हो गया है। तीस्ता धीरे-धीरे गांव को निगल रहा है। वर्तमान में गांव के लोगों का स्थायी पता सामुदायिक भवन है।
इस दिन मेयर गौतम देव, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य मनीषा रॉय और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया। जिसके बाद प्रभवित लोगों को राहत सामग्री सौंपा।
इस दिन मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रभावित लालटोंग बस्ती और चमकाडांगी गांव के बारे में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी स्थल का दौरा कर काम शुरू कर चुके हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।