सिलीगुड़ी,10 मार्च (नि.सं)। सिलीगुड़ी, डाबग्राम-फुलबाड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा इन चारों विधानसभाओं में जित के लिए दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस दृढ़ संकल्प है। बुधवार को जिला कार्यलय में एक संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी नेताओं ने यह स्पष्ट किया है।
संवाददाता सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार, प्रवक्ता बेदब्रत दत्त, सिलीगुड़ी विधानसभा उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा, माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी विधानसभा के उम्मीदवार कैप्टन नलिनी रंजन राय, फांसीदेवा विधानसभा के उम्मीदवार छोटन किस्कू और अन्य उपस्थित थे।
वहीं, संवाददाता सम्मेलन के दौरान रंजन सरकार ने अन्य राजनीतिक दलों के खिलाफ भी क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में सिलीगुड़ी, डाबग्राम-फुलबाड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा इन चारों विधानसभाओं में तृणमूल कांग्रेस जीतेगी, यह साफ़ है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और कई अन्य नेतागण चुनाव प्रचार में आ रहे है।
इसके अलावा, रंजन सरकार ने नांटू पाल के पार्टी से नाराजगी पर कहा कि, दल नहीं चाहती कि तृणमूल कांग्रेस कोई छोड़ दे। कई लोग इससे पहले भी दल छोड़ फिर से दल में शामिल हुए है। हालाकिं नांटू पल को लेकर दल जो सिद्धांत लेंगे वह माननीय होगा।