कूचबिहार, 10 नवंबर (नि.सं.)। चेंगराबंदा के पानीशाला में बीएसएफ की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।आज उक्त प्रोग्राम चेंगराबंदा पानीशाला के बीएसएफ कैंप में आयोजित किया गया है।
इस प्रोग्राम के माध्यम से बीएसएफ की ओर से मेखलीगंज ब्लॉक के चेंगराबंदा ग्राम पंचायत प्रधान, भोटबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान समेत ब्लॉक के अन्य इलाकों के प्रधानों में मास्क, सैनिटाइजर पेयजल की टैंकी सहित करी दो लाख रुपये के सामग्रियां सौंपी गयी है।इस अवसर पर बीएसएफ उत्तरबंग आईजी सुनील कुमार त्यागी, डीआईजी संजय पांथ, 148वीं बटालियन के सीओ बी साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बीएसएफ के उत्तरबंग आईजी सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि बीएसएफ सीमा इलाके के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा है आगे भी हमेशा साथ खड़ा रहेंगा। इसलिए यदि कोई समस्या है तो आप पास के बीएसएफ कैंप में सूचित करेंगे।इसके अलावा, उन्होंने दिवाली और छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी