खोरीबाड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में खोरीबाड़ी ब्लॉक के पानीटंकी रूरल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज खोरीबाड़ी ब्लॉक के राजा राममोहन राय नवोदय विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव के पुरुष व महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
सोसायटी के सचिव बिमल सिन्हा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर मुख्य रूप से रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया है। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, कर्मदक्ष किशोरी मोहन सिंह, रत्न सिंह राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।