कूचबिहार,30 दिसंबर (नि.सं.)। कूचबिहार के पूर्व जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय के खिलाफ नौकरी देने के नाम पर रूपये लेने का आरोप वाले कुछ लिफलेट सड़कों पर बिखड़े पड़ मिले है। जिसे लेकर बवाल मच गया हैं।
आज सुबह कूचबिहार शहर के न्यू टाउन मोड़, स्टेशन मोड़, आमतला समेत शहर के कई स्थानों पर ऐसे लिफलेट पड़े मिले। इस घटना के बाद कूचबिहार में माहौल काफी गर्म हो गया है। दूसरी तरफ, उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते है। वहीं, तृणमूल नेता अब्दुल जलील अहमद का कहना है कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायतकर्ता है तो वे मामला दर्ज करेंगे। इधर, तूफानगंज की भाजपा विधायक मालती राभा राय ने कहा कि तृणमूल द्वारा भाजपा पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि यह तृणमूल के अंदरूनी गुटों का नतीजा है।