चोपड़ा, 7 मई (नि.सं.)। चोपड़ा थाना रोड के विद्रोही मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी होने से इलाके मेें हड़कंप मंच गया है। दुकान के मालिक सुरेन प्रमाणिक ने कहा कि आज सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि दुकान की टिन खोलकर चोरोें ने दुकान में हाथ साफ किया है। इसके अलावा दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए।
इसके बाद घटना की खबर पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही चोपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, चोपड़ा थाने के कुछ दूरी पर हो रही ऐसी घटनाओं से व्यवसायी बहुत चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि इलाके में अक्सर चोरी की घटनाएं होती हैं। व्यवसायियों ने इलाके में पुलिस गश्त की मांग की।