सिलीगुड़ी,15 जून (नि.सं.)। चोपड़ा में नामांकन पत्र जमा करने जा रहे वाम और कांग्रेस के रैली में फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए है। इस घटना के विरोध में सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला सीपीएम आंदोलन में शामिल हुए है। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित सीपीएम के पार्टी कार्यालय से एक धिक्कार रैली निकाली गई।
इसके बाद हासमी चौक पर सीपीएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार,समन पाठक सहित अन्य नेता मौजूद थे।
इस संबंध में सीपीएम के जिला सचिव समन पाठक ने कहा कि चोपड़ा की घटना बेहद निंदनीय है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।