सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में हर दिन कई लोगों के फोन खो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। लेकिन चोरी हुए और खोए हुए फोन के वापस मिलने की उम्मीद बहुत कम होती है। लोगों को अपना खोया हुआ फोन वापस मिलने की उम्मीद भी नहीं होती। क्योंकि खोया हुआ फोन ढूंढना पुलिस के लिए घास के ढेर में सुई ढूंढने जैसा कठिन होता है। लेकिन माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अगर पुलिस चाहे तो सूखी घास से सूई को भी ढूंढकर निकाल सकती है। यह कोई असंभव काम नहीं है।
लेकिन माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी और खोए हुए फोन बरामद लोगों को उपहार दिया है। बताया गया है कि पिछले कुछ समय से थाने में फोन चोरी, छिनताई के कई शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस चोरी, छिनताई हुए 20 मोबाइल बरामद किया है।
आज माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बरामद किए गए 20 फोन उनके असली मालिकों को बुलाकर सौंपा दिया है। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई। खोया हुआ मोबाइल फोन मिलने पर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया है।