सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने सिलीगुड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके के एक रिसॉर्ट से चोरी हुआ सामान बरामद किया है। ज्ञात हो कि 17 अगस्त को फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली में एक रिसॉर्ट से चार पंप मशीनों सहित कई सामान चोरी हुई थी।
इस संबंध में रिजॉर्ट प्रबंधन ने एनजेपी थाने मेें एक शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने मोहम्मद जब्बर मियां को 21 अगस्त को जोटियाकाली से गिरफ्तार किया था।
इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया था। उससे पूछताछ के बाद आरोपी के ससुराल से चोरी के दो पंप और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गयी। आज फिस से आरोप जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।