सिलीगुड़ी, 5 दिसंबर(नि.सं)। आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस ने सिलीगुड़ी के पूर्व विवेकानंद पल्ली इलाके में घर में चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुए सोने के गहने बरामद कर लिए है। गिरफ्तार युवक का नाम संजू दास है। वह फकदाईबाड़ी इलाके का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चोरी की यह घटना 1 दिसंबर को पूर्व विवेकानंद पल्ली में उस समय हुई जब घर खाली था। घटना के बाद घर के मालिक बिमल भवाल ने आशीघर आउटपोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इलाके के CCTV फुटेज की जांच के बाद अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार युवक के घर से चोरी के सोने के गहने बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
