सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। चोर को रिमांड पर लेकर प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत उत्तर पलाश इलाके में हॉल ही में एक खाली घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। चोरों ने खाली घर कर फायदा उठाकर घर के सामानों पर हाथ साफ किया था। 30 दिंसबर जब घर के मालिक अनिल गुरूंग सिक्किम से वापस घर लौटे तो देखा किया घर से टीवी,गैस सिलेंडर और कई अन्य कीमती सामान गायब है। इसके बाद 30 दिंसबर को प्रधान नगर थाने में चोरी की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुप्त सूत्रो की मदद से 31 दिसंबर को कुबेर राय को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की और चोरी का सारा सामान बरामद किया। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आज आरोपी कुबेर राय को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
चोर के चुंगल से पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद
05
Jan
Jan