सिलीगुड़ी, 4 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवाशीष दास है। बताया गया है कि 12 जून की रात को पश्चिम भक्तिनगर इलाके में एक घर की खिड़की तोड़कर चोरी की घटना घटी थी।
इस संबंध में 13 जून को एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार रात को एनजेपी के नेताजी मोड़ से आरोपी देवाशीष दास को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कई डेविड कार्ड , क्रेडिट कार्ड , पैन, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बताया गया है कि बरामद हुआ सभी सामान चोरी का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। उक्त आरोपी को पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।