सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। जंक्शन ट्रैफिक गार्ड पुलिस की तत्परता से चोरी की स्कूटी बरामद होने के साथ ही चोर भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार 46 नंबर वार्ड अंतर्गत गणेश घोष कॉलोनी के रहने वाले सुबरन घोष अपने काम को लेकर आज सुबह एयरव्यू मोड़ के चर्च रोड गए थे। जहां पशु अस्पताल के पास उन्होंने अपनी स्कूटी पार्क की थी। वहीं, काम खत्म कर जब वे वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी गायब है। इसके बाद सुबरन घोष ने प्रधाननगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की।
दूसरी तरफ, चोर स्कूटी लेकर भागने के क्रम में दार्जिलिंग मोड़ ट्रैफिक पॉइंट पर पहुंचा। जहां पुलिस की नाका चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर पूछता की। संदेह होने पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी के नंबर की छानबीन करने पर स्कूटी चोरी होने की बात सामने आई। जिसके बाद जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। साथ ही चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली। इसके बाद चोर को प्रधाननगर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी चोर के पास से दो मोबाइल फोन भी मिले है। आशंका जताई जा रही है कि यह मोबाइल फोन भी चोरी के हो सकते है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।