सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस ने चोरी के 6साइकिलों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गोपाल मजूमदार है। बताया गया है कि साहूडांगी पंचायत के एक कर्मी विवेक घोष किसी काम को लेकर कॉलेज पाड़ा गए थे। तभी उनकी साइकिल चोरी हो गई थी।
इसके बाद विवेक ने सिलीगुड़ी थाने में साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए गुप्त सूत्रों की मदद से बीते रात साहूडांगी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से पंचायत कर्मी की साइकिल के साथ ही कुल 6 चोरी की साइकिल बरामद की है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से पुलिस को लगातार साइकिल चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया था।
आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साइकिल चोर गिरोह में और कौन कौन शामिल है।