कूचबिहार,24 जुलाई (नि.सं.)। स्कूल खोलने की मांग में विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला कूचबिहार के दिनहाटा भेटागुड़ी इलाके का है। बताया गया है कि चुनाव खत्म होने के बाद भी भेटागुड़ी लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय मे केंद्रीय बल मौजूद हैं। जिसके कारण स्कूल बंद है। आज स्कूल खोलने की मांग में विद्यार्थी भेटागुड़ी इलाके में कूचबिहार-दिनहाटा राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल को सात दिन कहकर बंद किया गया था। उसके बाद भी अब तक स्कूल नहीं खुला है। जिससे उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुद ही महीने में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर सही समय पर स्कूल नहीं खुला तो उनका सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा। इसी वजह से वे स्कूल खोलने की मांग को लेकर सड़क जाम और प्रदर्शन में शामिल हुए हैैंं।