अलीपुरद्वार,12 जनवरी (नि.सं.)। हाथी के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण लताबाड़ी इलाके में घटी है। मृतक का नाम सिंटू तिग्गा है। वह दार्जिलिंग में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे। सिंटू तिग्गा हाल ही में छुट्टी पर दक्षिण लताबाड़ी स्थित अपने घर आए थे।
बताया गया है कि आज तड़के बक्सा जंगल से एक हाथी इलाके में घुस आया और इलाके में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वहीं, हाथी आने की भनक लगते ही सिंटू तिग्गा और उनके दो भाई और एक भतीजा घर से बाहर निकल निकलकर हाथी को खदेड़ने लगे। हाथी उनके घर से निकलकर उनके सुपारी बागान को नुकसान पहुंचाने लगा। अचानक हाथी उन्हें खदेड़ना लगा तो सिंटू तिग्गा और उनके परिवार के सदस्य भागने लगे।
इस दौरान अन्य लोग भागने में सफल रहे, लेकिन हाथी ने सिंटू तिग्गा पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद सें इलाके में सनसनी फैल गई। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।