सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। सीआईआई ने सिलीगुड़ी नगर निगम को दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सौंपे। वर्तमान समय मेें कोरोना की जंग में ऑक्सीजन जरूरी है। पहले ऑक्सीजन की आपूर्ति कम थी, लेकिन अब विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य है।
कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन लेने में कोई दिक्कत न हो इसलिये आज सीआईआई की ओर से संजय टिब्रुयाल ने नगर निगम के प्रशासक गौतम देब को दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सौंपे। गौतम देव ने कहा कि इन दोनों ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इस्तेमाल एक साथ चार मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है।