कूचबिहार, 1 फरवरी (नि.सं.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माथाभांगा 2 नंबर ब्लॉक अंतर्गत निशिगंज चेक पोस्ट संलग्न दमकल केंद्र का उद्घाटन किया।आज दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में उत्तरबंग उत्सव के मंच से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से उक्त दमकल केंद्र का उद्घाटन किया।
वहीं, नए दमकल केंद्र के उद्घाटन के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन, दमकल विभाग के अधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।