सिलीगुड़ी, 19 जून नि.सं.)। शहर का कौन सा इलाका है कंटेनमेंट जोन, कौन सा है हॉटस्पॉट और कहां बढ़ रही है कोरोना संक्रमण जैसे सवालों के जवाब अब आम लोगों को एक एप के जरिये मिल जाएगी।
गूगल मैप के माध्यम से माइ एप की सहायता से सिलीगुड़ी नगर निगम इंजीनियर ब्रिजित आईच ने यह मैप तैयार किया है।कोरोना के मुकाबले में इंजीनियर ब्रिजित आईच शुरू से ही कार्य कर रही है। लेकिन, कंटेनमेंट जोन के लिए किसी भी तरह का मैप न होने के कारण बीच-बीच में समस्या उत्पन हो रही थी। जिसे देखते हुए इस मैप को बनाया गया है।
इस मैप के जरिये जिस इलाके में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वह लाल रंग से चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा यह मैप कोन सा इलाका कंटेनमेंट जोन से बहार आ चूका, इसकी भी जानकारी देगी।
बताया गया है कि 3 दिनों की कोशिश के बाद उन्होंने गूगल मैप की माइ एप की मदद से इस मैप को बनाया है। इतना ही नहीं, इस मैप को लेकर यदि लोगों को कोई भी समस्या होती है तो वे यहां कमेंट कर सकते है। इस मैप के जरिये आम लोग को कंटेनमेंट जोन संबंधी तमाम जानकारी मिल जाएगी।