सिलीगुड़ी, 16 जून (नि.सं.)। कॉन्ट्रैक्चुअल अस्थायी कर्मचारी नियुक्ति के विरोध में अखिल बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति और उत्तरबंग विश्वविद्यालय अस्थायी शिक्षाकर्मी एसोसिएशन ने विरोध-प्रदर्शन किया है। आज दोनों संगठनों के सदस्यों ने 6 अस्थायी कर्मचारियों की अनैतिक नियुक्ति को रद्द करने की मांग में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विरोध प्रदर्शन किया है।
दोनों संगठनों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उत्तरबंग विश्वविद्यालय में 500 कॉन्ट्रैक्चुअल अस्थायी कर्मचारी हैं। उनके स्थायीकरण का समाधान किए बिना ही नई भर्ती प्रक्रिया की गई है। कुछ दिन पहले अखिल बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति ने नियुक्ति के विरोध में विश्वविद्यालय की कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. नूपुर दास को एक ज्ञापन सौंपा था।
हालांकि,संगठन का आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद भी विवि ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर यह नियुक्ति रद्द नहीं हुई तो दोनों संगठनों ने आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।