कूचबिहार,16 दिसंबर (नि.सं.)। कूचबिहार शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर आए दिन शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। कहीं घर के सामानों पर हाथ साफ कर रहे है तो कहीं दुकानों में चोरी की वारदात को अंदाम दे रहे है। इसी बीच चोरों ने एक बार फिर से कूचबिहार के चिलकिरहाट बाजार स्थित एक सोने की दुकान को अपना निशाना बनाया है। इधर,चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों को दुकान में चोरी की घटना की जानकारी हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक प्रशांत बर्मन को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और लाखों के सोने के जेवरात व करीब 5 लाख रुपये गायब थे।
घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया। आरोप है कि इससे पहले भी बाजार में चोरी हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस कैंप है। इसके बावजूद चोरी कैसे हो रही है? इस पर सवाल उठ रहे हैं।
व्यवसायियों ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। दूसरी ओर, घटना की खबर मितले ही कूचबिहार के कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुट गई है।