कूचबिहार, 3 नवंबर (नि.सं.)। राशन में खराब चावल देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। यह घटना कूचबिहार के दक्षिण टाकागाच इलाके की है। आरोप है कि स्थानीय राशन डीलर लंबे समय से खराब चावल दे रहा है। आज भी ग्राहक राशन लेने पहुंचे तो देखा कि राशन का चावल बेहद निम्न गुणवत्ता है। चावल में बड़े-बड़े कंकड़ थे। वह चावल बिल्कुल भी खाने लायक नहीं है।
मामले की जानकारी राशन डीलर को दी गई। आरोप है कि राशन डीलर उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद ग्राहक विरोध में शामिल हुए। इस संबंध में राशन डीलर ने कहा कि उन्हें जो खाद्य सामग्री मिली है।वह ग्राहकों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।