कूचबिहार, 7 अप्रैल,(नि.सं.)। कूचबिहार के शीतलकुची ब्लॉक अंतर्गत अस्पतालपाड़ा इलाके में स्थानीय पंचायत सदस्य और उसके पति सहित एक बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, एक अन्य घायल बेटी का फिलहाल कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इलाज चल रहा। इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय पंचायत सदस्य नीलिमा बर्मन के घर पर बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने पंचायत सदस्य सहित 4 लोगों पर धारदार हथियार से वार किया। इधर, चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उसके बाद उन्हें बरामद कर माथाभांगा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां नीलिमा बर्मन और उनके पति बिमल बर्मन की मौत हो गई। इसके बाद दोनों बेटियों को गंभीर हालत में कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल में रेफर कर दिया गया।
इस दौरान चिकित्सकों ने पंचायत सदस्य नीलिमा बर्मन की एक बेटी रूनू बर्मन को मृत घोषित कर दिया। एक और बेटी इति बर्मन का फिलहाल इलाज चल रहा है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही शीतलाकुची थाने की विशाश पुलिस वाहिनी और माथाभांगा महकमा के एडिशनल एसपी अमित वर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आरोपी विभूतिभूषण बर्मन का स्थानीय पंचायत सदस्य की छोटी बेटी से प्रेम संबंध था। प्राथमिक अनुमान है कि इस वजह से यह घटना हुई है। इस बीच घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने विभूतिभूषण बर्मन की सामूहिक पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे बरामद कर एमजेएन मेडिकल भेजा है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।